??? ????? ? ??? ???? ?? ??? ???? ??????
मां शितला व मां गंगा की हुई पूजा अर्चना बाउल गान का आयोजन राजमहल 10 दिसम्बर फोटो है 8- पूजा अर्चना करते श्रद्धालुनगर प्रतिनिधि, राजमहलशहर के बर्मन कॉलोनी स्थित काली मंदिर में गुरुवार को अमवस्या पर मां शितला व गंगा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पुरोहित राम मजुमदार ने वैदिक मंत्रोच्चारण […]
मां शितला व मां गंगा की हुई पूजा अर्चना बाउल गान का आयोजन राजमहल 10 दिसम्बर फोटो है 8- पूजा अर्चना करते श्रद्धालुनगर प्रतिनिधि, राजमहलशहर के बर्मन कॉलोनी स्थित काली मंदिर में गुरुवार को अमवस्या पर मां शितला व गंगा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पुरोहित राम मजुमदार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया. समिति के अध्यक्ष किशन बर्मन ने बताया कि पूजा के अवसर पर बंगाल के कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा बाउलगान सह संकीर्तन का आयोजन किया गया. पूजा को सफल बनाने में सुकुमार बर्मन, विजय बर्मन, गीता बर्मन, महादेव विश्वास, विष्णु विश्वास, रुपाली बर्मन सहित अन्य का सहयोग रहा.