?????? ????? ?? ????? ???? ???????: ????
पिकनिक स्पॉट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा: एसपी फोटो नं 10 एसबीजी 3 हैं. कैप्सन: गुरूवार को अपराध गोष्ठी करते एसपी संवाददाता, साहिबगंजपिकनिक स्पॉट की सुरक्षा बढ़ा दें. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज के बड़ी झरना, महाराजपुर के […]
पिकनिक स्पॉट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा: एसपी फोटो नं 10 एसबीजी 3 हैं. कैप्सन: गुरूवार को अपराध गोष्ठी करते एसपी संवाददाता, साहिबगंजपिकनिक स्पॉट की सुरक्षा बढ़ा दें. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज के बड़ी झरना, महाराजपुर के मोतीझरना, राजमहल के सिंघीदलान, बरहरवा के बिंदुधाम मंदिर, बोरियो के पहाड़ी क्षेत्र, मिर्जाचौकी के रक्सी स्थान सहित कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जो वर्ष के प्रथम दिन के अलावा बड़ा दिन व सप्ताह भर तक भीड़ होंगे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवस्था करें. साथ ही कहा कि हर हाल में अपने क्षेत्र में अापराधिक मामला में कमी लायें. जो भी अपराधी फरार हैं उसे पकड़कर कार्रवाई करें. बैठक में सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, अजीत कुमार आदि थे.