?????? , ???????, ?????????? ? ????? ??? ?? ??? ????? ?????

बोरियो , तालझारी, मिर्जाचौकी व बरहेट में आज बंद रहेगी बिजली साहिबगंज. साहिबगंज जिले के बोरियो, तालझारी, मिर्जाचौकी व बरहेट प्रखंड में शुक्रवार को सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा व जेई ग्यासुद्दीन ने बताया कि साहिबगंज संध्या महाविद्यालय के पास तार को ऊंचा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:29 PM

बोरियो , तालझारी, मिर्जाचौकी व बरहेट में आज बंद रहेगी बिजली साहिबगंज. साहिबगंज जिले के बोरियो, तालझारी, मिर्जाचौकी व बरहेट प्रखंड में शुक्रवार को सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा व जेई ग्यासुद्दीन ने बताया कि साहिबगंज संध्या महाविद्यालय के पास तार को ऊंचा करने तथा मिर्जाचौकी फीडर में 11 हजार तार के मैटनेंस को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. साहिबगंज से सकरीगली तक मेगा ब्लॉक आजसाहिबगंज. साहिबगंज से सकरीगली के बीच शुक्रवार को मेगा ब्लॉक लिया गया हैं. जिससे कई ट्रेनें विलंब से चलेगी.