20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज दी जायेगी दो बूंद जिंदगी की

साहिबगंज जिले में शुरू हुआ विशेष पल्स पोलियो अभियान साहिबगंज : सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इलाके सहित पाकुड़ व साहिबगंज के कुछ इलाकों में पोलियो ग्रसित बच्चे पाये जाने के बाद सरकार के विशेष निर्देश पर पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर रविवार 24 नवंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पेालियो अभियान […]

साहिबगंज जिले में शुरू हुआ विशेष पल्स पोलियो अभियान

साहिबगंज : सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इलाके सहित पाकुड़ व साहिबगंज के कुछ इलाकों में पोलियो ग्रसित बच्चे पाये जाने के बाद सरकार के विशेष निर्देश पर पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.

इसको लेकर रविवार 24 नवंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पेालियो अभियान के तहत साहिबगंज जिले में 1,53,167 घरों के 2,51 ,006 बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. यह बातें सीएस डॉ विनोद कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि स्टेशन चौक पर डीसी ए मुथु कुमार कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे करेंगे.

श्री कुमार ने कहा की इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्युएचओ कीओर से सभी प्रखंडों में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावे सेविका सहियाओं को प्रशिक्षण देने का काम चला. मिली जानकारी के अनुसार 24 से 26 नवंबर के बीच चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1325 टीम बनाया है. इसमें दो व्यक्ति एक टीम में होंगे. इस तरह 1163 बूथ, 293 सुपरवाइजरों, 72 ट्रांजिट बूथ व 265 सब डिपो बनाये गये हैं.

इनके कार्यो की जांच के लिए जिले के सभी चिकित्सकों सहित डब्ल्युएचओ की टीम अलग से मुआयना करेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सजर्न डॉ विनोद कुमार ने विशेष निर्देश जारी किये हैं. अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel