???? ????? ?????? ?? ????? ????

अवैध लकड़ी तस्करी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, बरहरवाथाना क्षेत्र के केंचुआ पुल के समीप अवैध लकड़ी से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में वन विभाग ने सभी लकड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं बरहरवा थाना पुलिस ने कांड संख्या वन अधिनियम के 247/15 के तहत एनासुर शेख के विरुद्ध मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

अवैध लकड़ी तस्करी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, बरहरवाथाना क्षेत्र के केंचुआ पुल के समीप अवैध लकड़ी से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में वन विभाग ने सभी लकड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं बरहरवा थाना पुलिस ने कांड संख्या वन अधिनियम के 247/15 के तहत एनासुर शेख के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी अश्लोक कुमार सिंह ने बताया कि शक्तिमान ट्रक में करीब 50 पीस सीमल की लकड़ी थी. जो एनासुर शेख का है. सभी अवैध लकड़ी को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. लकड़ी के साथ फिलहाल वाहन को जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई को लेकर अन्य विंदुओं पर जांच की जा रही है.एनासुर पर दर्ज है कई मामलेअवैध तस्करी को लेकर एनासुर शेख के विरुद्ध बरहरवा, रांगा, कोटालपोखर आदि थानों में अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस अगर दर्ज मामलों पर सख्ती से कार्य करती है तो यह घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी.रात्रि में जाता है अक्सर ट्रकरांगा थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़,आमडंडा,दुर्गापुर सहित अन्य जगहों पर लकड़ी माफिया सक्रिय हैं. जहां पर प्रत्येक दिन वृक्षों की कटाई अंधाधुंध की जाती है. जिसकी मदद कुछ स्थानीय ग्रामीण भी करते हैं. उस एवज में ग्रामीणों को अच्छी खासी रकम मिलती है. लकड़ी का सिल्ली बनाने के बाद लकड़ी माफिया छोटे-बड़े ट्रकों में लोड कर सप्ताह में तीन से चार दिन रात्रि में ही विभिन्न क्षेत्र के आरा मील में पहुंचाते हैं. जहां पर लकड़ी की चिराई कर फर्नीचर बनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version