14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???:::: ??????? ? ?????? ???? ?? ???? ????? ????

ओके:::: क्रिसमस व सोहराय पर्व को लेकर समिति गठित 20 दिसंबर को क्रिसमस गेदरिंग व 09 जनवरी से 11 जनवरी तक सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया11 दिसंबरफोटो संख्या- 06 व 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते छात्रनायक व उपस्थित छात्र-छात्राएं. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास […]

ओके:::: क्रिसमस व सोहराय पर्व को लेकर समिति गठित 20 दिसंबर को क्रिसमस गेदरिंग व 09 जनवरी से 11 जनवरी तक सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया11 दिसंबरफोटो संख्या- 06 व 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते छात्रनायक व उपस्थित छात्र-छात्राएं. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास में क्रिसमस गेदरिंग व सोहराय पर्व को लेकर आवश्यक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अल्फ्रेड मुर्मू ने की. जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थी. मौके पर 20 दिसंबर को पाकुड़ के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस गेदरिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं 09 जनवरी से 11 जनवरी तक सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. क्रिसमस एवं सोहराय पर्व हर्षोल्लास से मनाने को लेकर एक कमेटी गठित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अल्फ्रेड मुर्मू, सचिव धनय मरांडी, कोषाध्यक्ष आशा किरण हांसदा, उपसचिव सुनिता सोरेन को बनाया गया. श्री मुर्मू ने कहा कि गेदरिंग पर्व नया साल आने का संदेश देती है व पुराने साल को अलविदा किया जाता है. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा व पवित्र पर्व है. यह पर्व प्रकृति से जुड़ा है. नया फसल आने की खुशी में सोहराय पर्व आदिवासी परंपरा व रीति-रिवाज से मनाया जाता है. मौके पर छात्र नायक विजय हेम्ब्रम, मिशिर मरांडी, छात्र नायिका प्रेमलता टुडू, निवेदिता मुर्मू, जियोन मरांडी, सुनील मुर्मू, रावण मुर्मू, स्टीफन किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें