???::??? ???????? ??? ????
ओके::रेल क्वार्टर में चोरी साहिबगंज. शहर के झरना कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 237/बी में रेल ड्राइवर रामबाबू कुमार के क्वार्टर में गुरुवार रात चोरी हुई. चोर क्वार्टर के पिछले हिस्से में स्थित आंगन में लगे ग्रिल के ऊपरी खाली हिस्से से अंदर घुसकर कमरे में रखे पर्स से करीब सात हजार रुपये नकद समेत अन्य […]
ओके::रेल क्वार्टर में चोरी साहिबगंज. शहर के झरना कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 237/बी में रेल ड्राइवर रामबाबू कुमार के क्वार्टर में गुरुवार रात चोरी हुई. चोर क्वार्टर के पिछले हिस्से में स्थित आंगन में लगे ग्रिल के ऊपरी खाली हिस्से से अंदर घुसकर कमरे में रखे पर्स से करीब सात हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान चोरी कर ली. रेल ड्राइवर श्री कुमार क्वार्टर के दूसरे कमरे में अकेले ही सो रहे थे. चोरी करने के दौरान दरवाजा खोलने की आवाज होने पर उनकी नींद खुल गयी थी. चोर क्वार्टर के सामने का दरवाजा खोलकर भागा है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच कर रही है.