??????????? ? ?????????? ?? ????? ?? 68.60 ??????? ???
लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के बूथों पर 68.60 प्रतिशत वोट पुनर्मतदान पाकुड़. जिले के लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के दो बूथों पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. डीसी सुलसे बखला ने बताया कि दोनों बूथों पर कुल 68.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. तीसरे चरण में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डोहंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ संख्या […]
लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के बूथों पर 68.60 प्रतिशत वोट पुनर्मतदान पाकुड़. जिले के लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के दो बूथों पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. डीसी सुलसे बखला ने बताया कि दोनों बूथों पर कुल 68.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. तीसरे चरण में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डोहंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ संख्या 122 पर मतदान के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा मतपेटी में पानी डाल दिये जाने के कारण सभी पदों के लिए यहां पुनर्मतदान कराया गया. वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिजुआ के बूथ संख्या 124 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतपत्र चुनाव के दिन नहीं पहुंच पाने के कारण केवल वार्ड सदस्य पद के लिए वहां चनुाव कराया गया है. काफी ठंड के बावजूद भी मतदाताओं में मतदान किये जाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. घने कोहरे के बीच मतदाताओं द्वारा चद्दर व कंबल ओढ़ कर सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए लंबी कतार में खड़े देखे गये. 11 दिसंबरफोटो संख्या- 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मतदान के लिए केंद्र में लगी महिलाओं की लंबी कतार. संवाददाता