?? ???????? ??? ??????? ???? ???? ?? ???? : ????
नौ प्रखंडों में क्रमवार होगी मतों की गणना : उमेश फोटो नं 11 एसबीजी 1 हैंकैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते डीपीआरओ.संवाददाता, साहिबगंजजिले के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 9 प्रखंडों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक होगा. इसके लिए कमरा आवंटित कर दिया गया है. कहा: मतों की गणना केंद्रवार 13 दिसंबर से […]
नौ प्रखंडों में क्रमवार होगी मतों की गणना : उमेश फोटो नं 11 एसबीजी 1 हैंकैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते डीपीआरओ.संवाददाता, साहिबगंजजिले के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 9 प्रखंडों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक होगा. इसके लिए कमरा आवंटित कर दिया गया है. कहा: मतों की गणना केंद्रवार 13 दिसंबर से सुबह 8 से रात 8 बजे तक 11 से 13 चक्र में मतों की गिनती होनी है. सबसे पहले पतना प्रखंड का रिजल्ट आयेगा. जिस पंचायत से संबंधित चक्र होगा, उसी से संबंधित मतगणना पटल टेबुल पर निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति प्रवेश पत्र के आधार पर दी जायेगी. प्रत्येक चक्र की समाप्ति के बाद उस पंचायत से संबंधित निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता, अभ्यर्थी हॉल से बाहर जायेंगे तथा दूसरे चक्र से संबंधित अभ्यर्थी, गणन अभिकर्त्ता हॉल में प्रवेश कर सकेंगे, पंचायत से संबंधित अभ्यर्थी , निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा, प्रत्येक दिन मतगणना कर्मी भिन्न भिन्न टेबुल पर काम करेंगे, जिसकी जानकारी मतगणना कर्मी को प्रत्येक मतगणना के दिन सुबह 7:30 बजे तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रेंडमाइजेंशन पद्वति से किया जायेगा.