???::?? ?????? ?? ????? 189 ??????? ?? ??????

ओके::एक शिक्षक के भरोसे 189 छात्रों का भविष्य फ्लैग-राजमहल के काजीगांव विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बदहालराजमहल 10 दिसंबरफोटो है 1- काजीगांव विद्यालय में उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, राजमहलकेंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण दिन-प्रतिदिन शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

ओके::एक शिक्षक के भरोसे 189 छात्रों का भविष्य फ्लैग-राजमहल के काजीगांव विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बदहालराजमहल 10 दिसंबरफोटो है 1- काजीगांव विद्यालय में उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, राजमहलकेंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण दिन-प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है. सरकार के मंत्री व अधिकारी तरह-तरह की घोषणाएं कर शिक्षा के स्तर स्तर को बढ़ाने की बात कह रहे हैं. जबकी जमीनी स्तर पर योजनाएं हवा-हवाई साबित हो रही है. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय काजीगांव में शिक्षा व्यवस्था चौपट है. यहां वर्ग प्रथम से अष्टम तक 189 बच्चे नामांकित हैं. महज एक शिक्षक पर बच्चों के पठन-पाठन का दायित्व है. पढ़ाई होती है बाधित विद्यालय में एक ही शिक्षक नियुक्त हैं. जो विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन कार्य के अलावे बीएलओ कार्य, चुनाव कार्य, बैंक जाकर बच्चों का बैंक खाता खुलवाने, मासिक बैठक में शामिल होने जैसे कार्यों का भी निष्पादन करते हैं. जिस कारण विद्यालय का पठन-पाठन बाधित होता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान व मतगणना में शिक्षक की नियुक्ति होने के कारण विद्यालय बंद रहता है. तीन पद रिक्त विद्यालय में शिक्षक के चार पद सृजित है. बावजूद एक ही शिक्षक नियुक्त किया गया है. तीन पद रिक्त रहने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. जबकि सरकारी नियमानुसार 35 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया है………………………………………….क्या कहते हैं शिक्षक दो वर्षों से अकेले ही विद्यालय कार्य का निष्पादन कर रहे हैं. कार्यालय की बैठक या चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति होने पर विद्यालय को बंद करना पड़ता है. वासुदेव प्रसाद, शिक्षक फाेटो 2………………………………………..क्या कहते हैं छात्र-छात्रा :विद्यालय में एक शिक्षक रहने के कारण कक्षा में नियमित पढ़ाई नहीं हो पा रही है.दीपक यादव, छात्र फोटो 3 विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने के कारण सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. जितेंद्र कुमार यादव, छात्र फोटो-4 विद्यालय में एक ही शिक्षक है. कार्यालय के कार्य से बाहर जाते हैं तो विद्यालय बंद हो जाता है.सीमा कुमारी, छात्रा फोटो संख्या 5चुनाव की घोषणा के बाद से ही शिक्षक विद्यालय से बाहर रहते हैं. जिस कारण पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. प्रियंका कुमारी, छात्रा फोटो: 6 …………………………………………क्या कहते हैं डीएसइ शिक्षकों की कमी जिलास्तर पर ही है. 20 प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. प्राथमिकता के आधार पर उक्त विद्यालय में शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. जयगोविंद सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version