?????? ?? ????? ???? ?? ?????????????? ?? ??? ??? ?? ?????

लूटपाट का विरोध करने पर स्वास्थ्यकर्मी की गला रेत कर हत्या फ्लैग-पोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने मचाया तांडव- पोड़ैयाहाट थाना में पत्नी के बयान पर मामला दर्ज- दो एंगेल से पुलिस कर रही तहकीकात: एसपी – चार से पांच की संख्या में संजय कुमार मांझी के घर लूटपाट की नियत से घुसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:31 PM

लूटपाट का विरोध करने पर स्वास्थ्यकर्मी की गला रेत कर हत्या फ्लैग-पोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने मचाया तांडव- पोड़ैयाहाट थाना में पत्नी के बयान पर मामला दर्ज- दो एंगेल से पुलिस कर रही तहकीकात: एसपी – चार से पांच की संख्या में संजय कुमार मांझी के घर लूटपाट की नियत से घुसे थे लुटेरे – लुटेरों ने पत्नी के मुंह व हाथ में कपड़ा बांध कर दिया घटना को अंजाम – रात के वक्त ही पोड़ैयाहाट थाना को सूचना पहुंची बक्सरा, सुबह एसडीपीओ अभिषेक कुमार तथा एसपी संजीव कुमार पहुंचकर की तहकीकात प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट थाना के बक्सरा गांव में गुरुवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 से 1 के बीच चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने स्वास्थ्य कर्मचारी संजय कुमार मांझी (37) के घर में घुस कर डाका डाला. इसका विरोध करने पर गृहस्वामी की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक संजय बक्सरा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत था. पत्नी के बयान पर मामला दर्ज घटना की जानकारी मृतक खुशबू देवी ने दी है. बताया कि गुरुवार रात करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने घर पर धावा किया. पत्नी के अनुसार, अपराधियों ने उसके हाथ मुंह बांध दिये थे. फिर घर के आलमीरा में रखे सोना-चांदी व अन्य कीमती समानों को लूट-पाट की. इस क्रम में पति संजय कुमार मांझी ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. इसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों की इसकी जानकारी दी. सूचना पर रात दो बजे थाना प्रभारी मनोज कुमार बक्सरा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस रात भर गांव में ही रही. सुबह पहुंचे एसपी व एसडीपीओ घटना की जानकारी के बाद एसपी संजीव कुमार तथा एसडीपीओ अभिषेक कमार घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक पूछताछ की. करीब दो घंटे तक एसपी व पुलिस पदाधिकारियों ने सभी पहलुओं पर छानबीन के बाद दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया. पुलिस ने बरामद की कई चीजें पुलिस के निर्देश पर दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया गया. मगर घटना स्थल से कुछ दूर जाने के बाद कुत्ता मामले की तहकीकात कर पाने में विफल रहा. घटनास्थल से कई साक्ष्य पुलिस को मिली है. शव को घसीटने के निशान व फिंगर प्रिंट आदि लिये गये हैं. ……………………………….पत्नी खुशबू देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लुट-पाट करने तथा हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अब तक अपराधियों का पता नहीं चला है. अनुसंधान जारी है. -मनोज कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट…………………………………. पोड़ैयाहाट की घटना प्रथम दृष्टया घर में घुसकर डकैती कर हत्या की है. मगर पुलिस इस मामले कई एंगेल से जांच कर रही है. एक-दो दिन में पूरी बात सामने आ जायेगी. -संजीव कुमार, एसपी गोड्डा तसवीर- 07 में घर में खून का निशान, 08 में तहकीकात करते एसपी, 09 में गांव में पहुंचा कुत्ता, 10 में मृतक का शव 11 में विलाप करते परिजन

Next Article

Exit mobile version