???:::: ????? ???? ??????? ?? ???? ???, ??? ????? ??? ???????

ओके:::: बसाहा गांव मलेरिया की चपेट में, तीन दर्जन लोग आक्रांतविधायक ताला मरांडी व प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने दी थी विभाग को जानकारीसूचना पर पहुंची जिला स्वास्थ्य टीम, मरीजों का किया इलाज फोटो नं 11 एसबीजी 21,22 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को जांच करते डॉक्टरपहुंचे लोग प्रतिनिधि, मंडरोमंडरो प्रखंड के बसाहा गांव में तीन दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:31 PM

ओके:::: बसाहा गांव मलेरिया की चपेट में, तीन दर्जन लोग आक्रांतविधायक ताला मरांडी व प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने दी थी विभाग को जानकारीसूचना पर पहुंची जिला स्वास्थ्य टीम, मरीजों का किया इलाज फोटो नं 11 एसबीजी 21,22 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को जांच करते डॉक्टरपहुंचे लोग प्रतिनिधि, मंडरोमंडरो प्रखंड के बसाहा गांव में तीन दर्जन से भी अधिक लोग मलेरिया से अाक्रांत हैं. सूचना पाकर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा, डॉ सतीश बाबू, डॉ किरण श्रीवास्तव बसाहा गांव पहुंच कर मरीजों का इलाज किया. मालूम हो कि भाजपा विधायक ताला मरांडी एवं प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने जिला स्वास्थ्य विभाग को बसाहा गांव में मलेरिया से पीड़ित रोगी होने की सूचना दी थी. संबंध में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा ने बताया कि अब तक जांच के क्रम में कुल 39 लोग मलेरिया से पीड़ित पाये गये हैं. जिसमें संगीता सोरेन (18), मीरू हांसदा (4 वर्ष), संगीता देवी (43), होपनमय हांसदा (28), पप्पू सोरेन (27), मरांग कुड़ी बेसरा (35) आदि पीड़ित पाये गये. अवसर पर सुपरवाइजर सुमित मुर्मू, लैब टैक्निशियन नरेश कुमार, एएनएम शांति देवी, माधुरी मरांडी, सुनील किस्कू, सहित स्वास्थ्य विभाग टीम मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक रोगियों की जांच जारी थी.

Next Article

Exit mobile version