?????? ????? ?? ?????? ?? ?????? ????

पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरीआज खुलेगा प्रत्याशियों का किस्मत 12 दिसंबर फोटो संख्या- 07, 08 व 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- निरीक्षण करते एसडीओ, मतगणना के लिए बनाये गये टेबल व बनाया गया प्रवेश द्वारनगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:09 PM

पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरीआज खुलेगा प्रत्याशियों का किस्मत 12 दिसंबर फोटो संख्या- 07, 08 व 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- निरीक्षण करते एसडीओ, मतगणना के लिए बनाये गये टेबल व बनाया गया प्रवेश द्वारनगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार से मतपेटी में बंद प्रत्यािशों के किस्मत खुलेगा. इसके लिए सभी .13 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. सुबह होते ही प्रत्यायाी और उनके एजेंटों की भीड़ बाजार समिति स्थित बनाये गये मतगणना हॉल के पास जुटेगी. इसको लेकर शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी प्रखंडों के लिए बनाये गये मतगणना हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित आरओ, एआरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरओ, एआरओ के टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक मतगणना हॉल में चारों पदों के लिए अलग-अलग कंप्यूटर में टेबुलाइजेशन होगा. गणना कंप्यूटर एवं मेनुअल दोनों में की जायेगी. बज्रगृह से मतगणना हॉल तक बैलेट बॉक्स लाने के लिए फ्लो चार्ट का उपयोग किया जायेगा. गणना के पश्चात प्रपत्र 21 में विवरणी तैयार होगा, प्रपत्र 22 में प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इधर छह मतगणना हॉल के वरीय प्रभार में आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है.प्रमाण पत्र वितरण के लिए बनाये गये केंद्र विजेता प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण करने कके लिए केंद्र बनाया गया है. वहीं उद्घोषणा के लिए भी कक्ष बनाया गया है. यहां से पंचायत वार गणना व रिजर्ल्ट की घोषणा की जायेगी. इसके लिए कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. मतगणना के लिए 360 कर्मी के अलावे, आरओ, एआरओ, मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक को तैनात किये गये हैं. सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम बाजार समिति स्थित छह मतगणना हॉल व परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 130 सशस्त्र पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं मतगणना हॉल तक पहुंचने के लिए तीन द्वार बनाये गये हैं. महिला व पुरुषों के आने-जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये हैं. स्ट्रॉग रूम में लगाये गये सीसीटीवी मतगणना को लेकर स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतगणना हॉल में वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. ताकि मतगणना पर पल-पल नजर रखी जा सके. प्रखंड वार बनाये गये टेबुल बाजार समिति स्थित मतगणना हॉल में पाकुड़ प्रखंड के लिए 25, महेशपुर प्रखंड के लिए 16, पाकुड़िया प्रखंड के लिए 14, लिट्टीपाड़ा के लिए 14, हिरणपुर के लिए 13 एवं अमड़ापाड़ा के लिए 20 टेबुल बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version