कुलीपाड़ा ने बंगाली टोला को एक विकेट से हराया

साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियत में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को कुलीपाड़ा व बंगाली टोला के बीच 25-25 ओवर का मैच खेला गया. इसमें बंगाली टोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सभी विकेट खोने के बाद 117 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में कुलीपाड़ा की टीम ने 23 ओवर में 9 विकेक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:50 AM
साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियत में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को कुलीपाड़ा व बंगाली टोला के बीच 25-25 ओवर का मैच खेला गया. इसमें बंगाली टोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सभी विकेट खोने के बाद 117 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में कुलीपाड़ा की टीम ने 23 ओवर में 9 विकेक के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हासिल की. बंगाली टोला की ओर से राजकुमार 16, सुमित ने 12 रन का योगदान दिया, जबिक सरोज 3, शहाकुही 3 विकेट झटका.
कुलीपाडा की ओर से विकास 16, समीर 15, शहाकुरीन ने 13 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में अंकित ने 3 , सुमित ने 2 विकेट लिया. अंपयार की भूमिका पवन व तारीक तथा स्कोर्रर की भूमिका अकबर ने निभाई.

Next Article

Exit mobile version