फाइलेरिया की दवा खिला कर आनेवाली पीढ़ी को बचायें

साहिबगंज : फाइलेरिया की दवा का सेवनकर आनेवाली पीढ़ी को फाइलेरिया से बचायें. ये बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने सोमवार स्टेशन परिसर में फाइलेरिया दिवस के अवसर पर मॉसड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम उद्घाटन के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को चाहिए कि फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं अलबेंडाजोल गोली की एक खुराक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:48 AM

साहिबगंज : फाइलेरिया की दवा का सेवनकर आनेवाली पीढ़ी को फाइलेरिया से बचायें. ये बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने सोमवार स्टेशन परिसर में फाइलेरिया दिवस के अवसर पर मॉसड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम उद्घाटन के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को चाहिए कि फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं अलबेंडाजोल गोली की एक खुराक स्वयं लें और दूसरे को भी लेने के लिए प्रोत्साहित करें.

क्योंकि फाइलेरिया के कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति को भी हो सकता है. इसके पूर्व सीएस ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही उपस्थित पदाधिकारी ने फाइलेरिया की खुराक भी ली. इस बाबत डीएमओ विजय हांसदा ने बताया कि 14 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो गया है.

15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता व स्वयंसेवी कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का कार्य करेंगे. मौके पर एसीएमओ डॉ सिद्धिनाथ, डीटीओ डॉ पीपी पांडे, डीएमओ डॉ थोमस हांसदा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह, डीपीएम राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version