????? ???? ??? ????????? ???? ?? ?????? ??? ??? ???? ?? ???
पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान की बाथरूम में गिर जाने से मौत 15 दिसंबरफोटो संख्या- 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मृत जवान को श्रद्धांजली देते एसपी.प्रतिनिधि, पाकुड़पुलिस लाइन में पदस्थापित एक 58 वर्षीय पुलिस जवान की मौत सोमवार की शाम बाथरूम में गिर जाने से हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थापित […]
पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान की बाथरूम में गिर जाने से मौत 15 दिसंबरफोटो संख्या- 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मृत जवान को श्रद्धांजली देते एसपी.प्रतिनिधि, पाकुड़पुलिस लाइन में पदस्थापित एक 58 वर्षीय पुलिस जवान की मौत सोमवार की शाम बाथरूम में गिर जाने से हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थापित पुलिस आरक्षी संख्या 267 समहुत ओझा सोमवार की शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन में ही बाथरूम में गिर पड़े. जिसकी सूचना मिलने पर वहां उपस्थित पुलिस जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर जवान की मौत की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसपी अजय लिंडा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस लाइन पहुंच कर उक्त मृत जवान को श्रद्धांजली दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, महेशपुर इंस्पेक्टर नागेंद्र पासवान, मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, पुलिस एसोसियेशन के अध्यक्ष शुभांकर कुमार, सहित अन्य मौजूद थे. इधर एसपी अजय लिंडा ने उनके परिजनों को सहयोग के लिए पांच हजार रुपया दिया. जबकि जिला कोषांग की ओर से भी पांच हजार रुपया का सहयोग उनके परिजनों को दी गयी. गौरतलब हो कि उपरोक्त जवान समहुत ओझा बिहार के भोजपुर आरा जिला अंतर्गत बिहिया थाना क्षेत्र के कटया गांव का रहने वाला था. हाल ही में लगभग चार माह पूर्व जमशेदपुर से स्थानांतरण होने के बाद पाकुड़ पुलिस लाइन में अपना योगदान लिया था.