100 दिन मिले मजदूरों को काम

साहिबगंज : मजदूरो को 100 दिन का रोजगार मुहैया करायें. यह बात मनरेगा आयुक्त के श्रीनिवासन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में कही.कहा कि मजदूरों को रोजगार के लिए वार्षिक योजना बनायें. अकाउंट ई एफएमएस, ऑडिट रिपोर्ट, टोटल गणना के अलावा कंपीटिशन की रिपोर्ट की जानकारी लें. उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं में तेजी लायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:35 AM

साहिबगंज : मजदूरो को 100 दिन का रोजगार मुहैया करायें. यह बात मनरेगा आयुक्त के श्रीनिवासन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में कही.कहा कि मजदूरों को रोजगार के लिए वार्षिक योजना बनायें. अकाउंट ई एफएमएस, ऑडिट रिपोर्ट, टोटल गणना के अलावा कंपीटिशन की रिपोर्ट की जानकारी लें.

उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं में तेजी लायें. स्टेट बैंक व अन्य बैंकों से मिल रहे ऋण और कार्यो में तेजी लाना है. जॉब कार्ड बना कर सभी लोगों को रोजगार मुहैया करायें. डीडीसी इकबाल अंसारी ने जिले में 65 प्रतिशत योजना के पूर्ण होने की बात कही. मौके पर डीआइओ एमआर मोहंती, डीपीओ यूआइडी सुनील मनोहर गुप्ता सहित कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version