24 ?????? ??????? ???????27 ??
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ27 से विराठ पुस्कत मेला का भी होगा आयोजनफोटो नंबर 16 एसबीजी 7 है कैप्सन : बुधवार को बैठक करते गायत्री परिवार के लोगप्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी हाट प्रांगण में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला 27 दिसंबर से शुरू होगा. यज्ञ को फसल बनाने के लिए बुधवार को मिर्जाचौकी हाट प्रांगण […]
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ27 से विराठ पुस्कत मेला का भी होगा आयोजनफोटो नंबर 16 एसबीजी 7 है कैप्सन : बुधवार को बैठक करते गायत्री परिवार के लोगप्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी हाट प्रांगण में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला 27 दिसंबर से शुरू होगा. यज्ञ को फसल बनाने के लिए बुधवार को मिर्जाचौकी हाट प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान यज्ञ की रूप रेखा तैयार की गयी. जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 27 दिसंबर को 551 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 28 दिसंबर को प्रज्ञा योग, प्रणायाम, युग, गायन, प्रवचन और 29 दिसंबर को प्रवचन, 30 दिसंबर को यज्ञ संस्कार एवं टोली की विदाई का कार्यक्रम होगा. बैठक में रणवीर कुमार, विश्वजीत प्रभु, सुप्रिया वर्णवाल, बेबी देवी, हीना देवी, प्रमिला देवी, शंभु जयसवाल, अशोक सिंह, सुनील सिंह, ललन वर्णवाल, राम विलाश यादव, प्रमोद गुप्ता, कपिलदेव प्रसाद भगत, ओम प्रकाश वर्णवाल आदि थे.