???… ????? ??? ???? 70 ?????????? ?? ????
ओके… शिविर में मिले 70 मोतियाबिंद के मरीज 16 दिसंबरफोटो संख्या- 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकप्रतिनिधि, पाकुड़िया जिला अंधापन नियंत्रण समिति पाकुड़ के सौजन्य से अमृतधारा द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का आयोजन बुधवार को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जिसमें 148 मरीजों ने मोतियाबिंद […]
ओके… शिविर में मिले 70 मोतियाबिंद के मरीज 16 दिसंबरफोटो संख्या- 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकप्रतिनिधि, पाकुड़िया जिला अंधापन नियंत्रण समिति पाकुड़ के सौजन्य से अमृतधारा द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का आयोजन बुधवार को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जिसमें 148 मरीजों ने मोतियाबिंद का जांच कराया. करीब 70 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये. इन मरीजों के आंख का ऑपरेशन गुरूवार को अस्पताल में ही किया जायेगा. शिविर का संचालन कर रहे नेत्र सहायक विनय कुमार रवि एवं डॉ गुणाधर मांझी ने बताया कि नेत्र सर्जन द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा. मरीजों को नि:शुल्क खाना चश्मा एवं दवा दी जायेगी.