??? :: ???????? ??? ??? ?????? ????
ओके :: मंडलकारा में लगा मेडिकल कैंप15 बंदियों की हुई मलेरिया की जांच पॉजिटिव चार बंदियों को अस्पताल भेजने की कही बातसंवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज मंडलकारा में बुधवार को मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 15 बंदियों की मलेरिया जांच की गयी. जांच में चार मरीजों को पॉजिटिव पाया गया. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए […]
ओके :: मंडलकारा में लगा मेडिकल कैंप15 बंदियों की हुई मलेरिया की जांच पॉजिटिव चार बंदियों को अस्पताल भेजने की कही बातसंवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज मंडलकारा में बुधवार को मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 15 बंदियों की मलेरिया जांच की गयी. जांच में चार मरीजों को पॉजिटिव पाया गया. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजने की बात कही गयी. मौके पर जेल अधीक्षक भागीरथ महतो, जेलर , मलेरिया विभाग के सती बाबू, संदीप, लैब टेक्निशियन व चार एमपीडब्ल्यू कर्मी साथ में थे.