???::????? ???????? ??? ??? ??????? ?????????
ओके::उर्दू विद्यालय में लगा विज्ञान प्रदर्शनी राजमहल 16 दिसम्बरफोटो है1- प्रदर्शनी दिखाते बच्चेप्रतिनिधि, तीनपहाड़उर्दू कन्या मध्य विद्यालय तीनपहाड़ में विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय का प्रोजेक्ट एवं मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमे मुख्य रूप से एपीओ साहिबगंज राजेश कुमार उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों से कुल 20 टीमों ने भाग […]
ओके::उर्दू विद्यालय में लगा विज्ञान प्रदर्शनी राजमहल 16 दिसम्बरफोटो है1- प्रदर्शनी दिखाते बच्चेप्रतिनिधि, तीनपहाड़उर्दू कन्या मध्य विद्यालय तीनपहाड़ में विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय का प्रोजेक्ट एवं मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमे मुख्य रूप से एपीओ साहिबगंज राजेश कुमार उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों से कुल 20 टीमों ने भाग लिया. बच्चों ने एक से बढ़-कर-एक मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर प्रधानाध्यापक मो वजिउल हक, मो इकबाल, मुर्शीद राजा, मो हुसैन, अफजल अंसारी, मो शमीम, मुस्ताक अनवर सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.