???::: ?? ???????? ?? ??? ??? ?? ???? ????
ओके::: नप कर्मचारी को सात माह से वेतन नहींफोटो नं 16 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते नप कर्मचारी के सदस्यगण प्रतिनिधि, साहिबगंज नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को नगरपालिका प्रांगण में संघ के सचिव शिव कुमार हरि की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नप कर्मचारी को पिछले सात माह से वेतन बकाया नहीं […]
ओके::: नप कर्मचारी को सात माह से वेतन नहींफोटो नं 16 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते नप कर्मचारी के सदस्यगण प्रतिनिधि, साहिबगंज नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को नगरपालिका प्रांगण में संघ के सचिव शिव कुमार हरि की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नप कर्मचारी को पिछले सात माह से वेतन बकाया नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने सरकार के रवैया पर विरोध जताया है. साथ ही शिव कुमार हरि ने बताया कि बकाया राशि का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई के लिये तत्पर रहेंगे. कर्मचारियों के वेतन रोक कर जनप्रतिनिधियों के वेतन का भुगतान किया जाता है. मोटेशन व नामांतरण का काम नहीं हो पा रहा है. उनको चालू करने के लिये कोई ठोस निर्णय बोर्ड द्वारा नहीं किया जा रहा है. इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मिलेंगे. मौके पर अनुपलाल हरि, मणिप्रकाश सिन्हा, स्वपन सरकार, राजकुमार सिंह, मदन कुमार, अशोक हरि, भोला कुमार, राजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.