उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत स्थित गुहलबाड़ी निवासी असराउल शेख के घर में मंगलवार की रात आग लग गयी. जिसमें उनका घर जल गया. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
अगलगी में घर में रखे चावल,कपड़ा, बर्तन के अलावे दो बकरी भी जल गया.घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी यामुन रविदास के निर्देश पर अंचल निरीक्षक राजेंद्र दास ने पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल व दो लीटर केरोसिन दिया.