???::: ??????? ???? ?? ????? ????

ओके::: विद्युत चोरी का मामला दर्ज महेशपुर. विद्युत चोरी के विरुद्ध शीर्ष बोर्ड के निर्देशानुसार चलाये गये छापेमारी अभियान में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया. संबंध में वादी कृष्णा कुमार महातो कनीय विद्युत अभियंता महेशपुर प्रशाखा के लिखित शिकायत पर थाना में मधुसूदन रविदास हाटपाड़ा निवासी के विरुद्ध कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:20 PM

ओके::: विद्युत चोरी का मामला दर्ज महेशपुर. विद्युत चोरी के विरुद्ध शीर्ष बोर्ड के निर्देशानुसार चलाये गये छापेमारी अभियान में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया. संबंध में वादी कृष्णा कुमार महातो कनीय विद्युत अभियंता महेशपुर प्रशाखा के लिखित शिकायत पर थाना में मधुसूदन रविदास हाटपाड़ा निवासी के विरुद्ध कांड संख्या 242/15 दर्ज किया गया है. मुधुसूदन रविदास का आवंटित उपभोक्ता संख्या एमडीएस 403 को बकाया राशि 4589 रुपये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था.