????? ???:::: ???? ??? ??? ??, ???? ??? ??? ??????

मुख्य खबर:::: जमीन मिल गयी है, जल्द खोल दें पीएससी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों संग की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, कहा एक करोड़ रुपये भेजे गये, लोगों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा फोटो नं 17 एसबीजी 8,14 हैं.कैप्सन: गुरूवार को विडियांे कांफ्रेसिंग करते सीएसइनसेट में जानकारी देते पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज राजमहल में जमीन मिल गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:20 PM

मुख्य खबर:::: जमीन मिल गयी है, जल्द खोल दें पीएससी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों संग की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, कहा एक करोड़ रुपये भेजे गये, लोगों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा फोटो नं 17 एसबीजी 8,14 हैं.कैप्सन: गुरूवार को विडियांे कांफ्रेसिंग करते सीएसइनसेट में जानकारी देते पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज राजमहल में जमीन मिल गयी है. जल्द ही एनएचएम के तहत पीएचसी खोल दें. ये बातें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएस डॉ बी मरांडी से गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में इस योजना के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तथा महिला गर्भवती एवं सहिया को चुनाव कर मॉस्क का गठन करें. सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि पचगढ़ में पीएचसी खोला गया है. जल्द ही निष्पादन किया जायेगा. कहा कि एक करोड़ रुपये मिले हैं. जल्द ही सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा. अवसर पर मिशन डायरेक्टर आशीष सिंह राय, डीपीएम राजीव कुमार, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version