?????? ???? ?? ????????? ?? ?????
पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजनकई पेंशनधारी हुए सम्मानित राजमहल 17 दिसंबर फोटो है12- दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते अतिथिनगर प्रतिनिधि, राजमहलशहर के सिंघी दलान स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा की आेर से पेंशनर दिवस समारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि जनार्दन मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सरस्वती शिशु […]
पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजनकई पेंशनधारी हुए सम्मानित राजमहल 17 दिसंबर फोटो है12- दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते अतिथिनगर प्रतिनिधि, राजमहलशहर के सिंघी दलान स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा की आेर से पेंशनर दिवस समारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि जनार्दन मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. समारोह में पेंशन समाज के महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सेवानिवृत कर्मियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक गुरु प्रसाद महतो ने किया. इसमें अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, जयनारायण यादव, काशी प्रसाद भगत, राजेंद्र मिश्र, खुशरु लाल महतो, सुभाष चंद्र साहा, रूची वर्मा आदि थे.