???-??? ???????? ??? ??? ????

अलग-अलग दुर्घटना में सात घायल फोटो नंबर 17 एसबीजी 15,16 है कैप्सन : क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरघायल युवक प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर मजौना गांव के पास बुधवार रात बेलोरो सं जेएच 18 बी व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर गुड्डू ठाकुर पथरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:20 PM

अलग-अलग दुर्घटना में सात घायल फोटो नंबर 17 एसबीजी 15,16 है कैप्सन : क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरघायल युवक प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर मजौना गांव के पास बुधवार रात बेलोरो सं जेएच 18 बी व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर गुड्डू ठाकुर पथरा, कलिमुद्दीन अंसारी कोलखा, ताला मुर्मू पथरगघट्टा घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भरती कराया गया. राजमहल में कर्मचारियों को राशि देकर बोलेरो से पंचायत शाखा के प्रधान सहायक जोसेफ टुडू, सहायक उत्तर मिर्घा, रमन झा व गौरव कुमार घायल सड़क दुर्घटना में घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version