????? ??? ????? ????? ?? ????? ????? ??? ?? ????? ?? ????? ????? ???????

रांगा में क्रशर मजदूर की हत्या मामले में दो आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास राजमहल 17 दिसंबर कोर्ट प्रतिनिधि, राजमहलव्यवहार न्यायलय राजमहल में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम वीणा मिश्रा के न्यायालय में रांगा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर में वर्ष 2012 में एक मजदूर के हत्या मामले में दो आरोपी को सश्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:20 PM

रांगा में क्रशर मजदूर की हत्या मामले में दो आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास राजमहल 17 दिसंबर कोर्ट प्रतिनिधि, राजमहलव्यवहार न्यायलय राजमहल में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम वीणा मिश्रा के न्यायालय में रांगा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर में वर्ष 2012 में एक मजदूर के हत्या मामले में दो आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी. रांगा थाना कांड संख्या 75/12 में मृतक क्रशर मजदूर लखन मरांडी के साला गरमी पोरिया ने पुलिस को बताया था कि दिनांक 01.10.2012 को मृतक लखन मरांडी मजदूरी का बकाया राशि लाने क्रशर जा रहा था. इसी दौरान गॉव के ही दुर्योधन कर्मकार व पंडा कर्मकार ने लखन को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिये शव को झाडी में छिपा दिया था. पुलिस के अनुशंधान के क्रम में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप सिद्ध हुआ. जिसके अनुसार न्यायलय ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी. घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त राजमहल उपकारा में बंद है.

Next Article

Exit mobile version