जीआरपी ने रेलवे खलासी को पीटा, घायल

साहिबगंज : जीआरपी थाना प्रभारी मनोज हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार की रात स्टेशन परिसर से वाहनों को हटाने के दौरान हुई मारपीट में रेलवे खलासी प्रसन्नदीस विश्वास (21) जख्मी हो गया. इसके विरोध में बुधवार को डीआरएम एच गुप्ता के आगमन पर सैकड़ों कर्मियों ने जीआरपी थाना घेराव किया. सभी लोग थाना प्रभारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 2:57 AM

साहिबगंज : जीआरपी थाना प्रभारी मनोज हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार की रात स्टेशन परिसर से वाहनों को हटाने के दौरान हुई मारपीट में रेलवे खलासी प्रसन्नदीस विश्वास (21) जख्मी हो गया. इसके विरोध में बुधवार को डीआरएम एच गुप्ता के आगमन पर सैकड़ों कर्मियों ने जीआरपी थाना घेराव किया.

सभी लोग थाना प्रभारी व उसके जवान द्वारा किये गये मारपीट का विरोध कर रहे थे. डीआरएम श्री गुप्ता ने सभी लोगों को शांत कराया और कहा कि एसआरपी से बात कर इस पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, थाना प्रभारी ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. वहीं डीआरएम को रेलकर्मी नील कमल मंडल, महेश तांती ने मारपीट करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version