कलाय फसल काटने को लेकर समस्तीपुर दियारा में चली पांच चक्र गोली

राजमहल : कलाई फसल काटने को लेकर दियारा क्षेत्र में फिर एक बार वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दियारा में बुधवार को कलाई फसल काटने के दौरान दो पक्षों में पांच चक्र गोली चली. राजमहल ग्रामीण क्षेत्र से कलाई फसल काटने गये किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:03 AM

राजमहल : कलाई फसल काटने को लेकर दियारा क्षेत्र में फिर एक बार वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दियारा में बुधवार को कलाई फसल काटने के दौरान दो पक्षों में पांच चक्र गोली चली. राजमहल ग्रामीण क्षेत्र से कलाई फसल काटने गये किसान व मजदूर गोली की धमक से फरार हो गये. किसान ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी.

दियारा में एलआरपी चलाया

राजमहल पुलिस द्वारा गुरुवार को एसआइ उपेन्द्र सिंह व एसआइ अनुज कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गदाय दियारा व समस्तीपुर दियारा क्षेत्र में लगभग 12 किलोमीटर तक एलआरपी चलाकर किसानों को भयमुक्त वातावरण में कलाई फसल काटने का भरोसा दिलाया.

बंदूक के दम पर कटती है फसल

दियारा क्षेत्र में किसानों द्वारा तो कलाई फसल की बुनाई की जाती है. फसल काटने के समय क्षेत्रवार अपराधियों का गिरोह बंदूक की नोक पर फसल काटते हैं. बीते कई वर्षों से अपराधियों की धमक होने पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा दियारा में पुलिस कैंप भी लगाया गया था.

कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि कलाई फसल काटने को लेकर आपसी विवाद हुआ था. गोली चलने की सूचना नहीं मिली है. राजमहल पुलिस द्वारा एलआरपी चलाकर भयमुक्त वातावरण में फसल काटने का भरोसा दिलाया गया.

Next Article

Exit mobile version