…तो किस काम का ऐसा भूकंप मापक यंत्र

बदहाल : भूकंप मापक यंत्र बेकार, भूकंप के समय न ले पायेगा आंकड़ा न माप सकेगा तीव्रता, उठने लगा प्रश्न साहिबगंज : झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला में भूकंप मापक यंत्र 1985 में लगाया गया था. जो भूकंप आने की स्थिति में स्थापित यंत्र झारखंड, बिहार, ओड़िशा सहित पश्चिम बंगाल तक होने वाले भूकंप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:04 AM
बदहाल : भूकंप मापक यंत्र बेकार, भूकंप के समय न ले पायेगा आंकड़ा न माप सकेगा तीव्रता, उठने लगा प्रश्न
साहिबगंज : झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला में भूकंप मापक यंत्र 1985 में लगाया गया था. जो भूकंप आने की स्थिति में स्थापित यंत्र झारखंड, बिहार, ओड़िशा सहित पश्चिम बंगाल तक होने वाले भूकंप की स्थिति व तीव्रता की सही-सही जानकारी उपलब्ध कराता रहता था.
लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि वर्तमान समय में अगर भूकंप आ जाता है तो साहिबगंज सिदो कान्हू स्टेडियम में लगा भू-मापक यंत्र यह तो बता देगा कि भूकंप आया था लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी रहने के कारण सिसमो मीटर सिसमो ग्राफ पर सही रिजल्ट सही लाइनिंग नहीं दे पाने की स्थिति में तीव्रता की जानकारी नहीं मिल पायेगी. हालांकि इंचार्ज की माने तो नौ दिसंबर को भी भूंकप आया था, मगर वह लोगों को महसूस नहीं हो पाया. इसकी तीव्रता कम थी. जबकि 15 दिसंबर 2015 को आये भूकंप की जानकारी तो मशीन ने दे दी लेकिन मशीन भूकंप का समय व तीव्रता नहीं बता पायी.
1985 में लगायी गयी थी मशीन
राज्य बंटवारे के पूर्व सन 1985 में साहिबगंज जिले के सिदो कान्हू स्टेडियम के पश्चिमी व दक्षिण छोर पर दो कमरा बना कर सिसमो मीटर स्थापित किया गया था. तब से झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों में आये भूकंप की स्थिति समय व तीव्रता की जानकारी इसी ऑफिस के प्रभारी द्वारा दिल्ली के आपदा विभाग को दिया जाता रहा है.
लेकिन वर्तमान समय में भवन की छत जर्जर हो चुकी है. साथ ही मशीन में भी तकनीकी खराबी आ गयी है. जिसकी सूचना प्रभारी इंचार्ज गुलाम मोहम्मद ने वरीय पदाधिकारी को भीदी है.
एक वर्ष पूर्व ऑफिस में हुई थी चोरी
शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम स्थित सिसमो ऑफिस में 22 अक्टूबर 2014 को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर तार व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी थी. जिसके कारण एक माह तक ऑफिस का कार्य बाधित रहा था. फिर ऑफिस का कार्य सुचारू रूप से चलने लगा.
सैकड़ों किमी दूर होने वाली भूगर्भीय हलचल की यंत्र दे सकेगा जानकारी
साहिबगंज में लगी भूकंप मापक मशीन पांच सौ किमी तक होने वाले भूकंप व भू-गर्भीय हलचल को अपने अंदर कैद कर जानकारी मुहैया कराने मेें सक्षम है. इस बाबत सिसमोलॉजिकल ऑफिस साहिबगंज के प्रभारी इंचार्ज गुलाम मोहम्मद ने बताया कि यहां लगी मशीन अच्छी है और यह मशीन 500 किमी तक होने वाली भू गर्भीय हलचल व भूकंप की स्थिति व तीव्रता बताने में सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version