भुजाली मारकर युवक को किया घायल
बीती रात गोपालपुर एनएच 80 पर दिया गया वारदात को अंजाम साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गया है. अपराधी को पुलिस की कतई भय नहीं है. एक सप्ताह पूर्व ही चौक बाजार में व्यवसायी अरूण की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि बीती रात नगर थाना क्षेत्र […]
बीती रात गोपालपुर एनएच 80 पर दिया गया वारदात को अंजाम
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गया है. अपराधी को पुलिस की कतई भय नहीं है. एक सप्ताह पूर्व ही चौक बाजार में व्यवसायी अरूण की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि बीती रात नगर थाना क्षेत्र के जेएनराय रोड व गोपालपुर में तीन युवक ने गोपालपुर निवासी स्व नंदलाल तिवारी के द्वितीय पुत्र सोनू तिवारी उम्र 22 वर्ष पर जानलेवा हमला कर उसके बायां जांघ के उपर भुजाली मार कर फरार हो गया.
गुरुवार को घायल सोनू को परिजनों द्वारा इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने घायल सोनू का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए हाइ सेंटर रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में घायल सोनू तिवारी ने बताया कि हम घर जा रहे थे इसी क्रम में तालबन्ना निवासी मनोज केशरी, दिनेश केशरी व लड्डू केशरी ने हमे जेएनराय रोड स्थित प्रदीप आरा मील के सामने हमला कर दिया और मारने लगा हम किसी तरह भागते हुये गोपाल पुल पहुंचे लेकिन तीनों ने हमे घेर कर पेट में भुजाली घुसा दिया जिससे मेंै घायल हो गया और तीनों फरार हो गया.
कहते हैं थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर नगर थाना ने मनोज केशरी, लड्डू केशरी के विरुद्ध धारा 341, 323, 307,34 भादवि के तहत कांड संख्या 335/15 के तहत दर्ज की गयी है. घायल युवक को ईलाज के लिये जिला सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट जायेगी.