14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????????? ?? ??????? ?? ???????, ?? ?????? ????????

मवेशी व्यवसायियों से लूटकांड का परदाफाश, छह अपराधी गिरफ्तार – घटना को अंजाम देने में सवारी चालक ने निभाई थी अहम भूमिका- चार अपराधी अब भी फरार18 दिसंबरफोटो संख्या- 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपीनगर प्रतिनिधि, पाकुड़लिट्टीपाड़ा थाना अंतर्गत लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क के डहरलंगी मिशन के समीप मवेशी व्यवसायियों से हुए […]

मवेशी व्यवसायियों से लूटकांड का परदाफाश, छह अपराधी गिरफ्तार – घटना को अंजाम देने में सवारी चालक ने निभाई थी अहम भूमिका- चार अपराधी अब भी फरार18 दिसंबरफोटो संख्या- 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपीनगर प्रतिनिधि, पाकुड़लिट्टीपाड़ा थाना अंतर्गत लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क के डहरलंगी मिशन के समीप मवेशी व्यवसायियों से हुए लूट मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 दिसंबर को लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क पर डहरलंगी के समीप मवेशी व्यवसायियों से लगभग तीन लाख 89 हजार 500 रुपये की लूट कर ली गयी थी. जिसमें कुल 10 अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. जिसमें से पुलिस ने साहिबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र के रमेश तूरी, अमित सोरेन, मोतीलाल तूरी, अनवर अंसारी, पवन टुडू, शंकर रजवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपराधियों के निशानदेही पर दो देशी कट्टा, दो तेज धारदार दांव एवं घटना में लूटे गये माइक्रोमैक्स के छह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया घटना का मास्टर माइंड राजेश कर्मकार, रमेश तूरी एवं अमित सोरेन है. उन्होंने कहा कि छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष चार अपराधियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि दिलीप तूरी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. दिलीप शातिर किस्म का है. लेकिन अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सभी अपराधी 20-22 के उम्र के हैं.चालक ने किया था अपराधियों को सहयोगपुलिसिया छानबीन के बाद पता चला कि मवेशी व्यवसायियों को बंका बाजार जाने की सूचना चालक शंकर जरवाड़ ने रमेश तूरी एवं अमित सोरेन को दी थी. घटना के दिन तीन मोटरसाइकिल में सवार हो कर कुल नौ अपराधी डहरलंगी मिशन के आगे ढलान के पास छिप कर बैठे थे तथा सवारी गाड़ी के चालक शंकर रजवाड़ के लगातार संपर्क में था. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने हिरणपुर से सवारी गाड़ी खुलने के बाद चालक शंकर रजवाड़ से दूरभाष पर गाड़ी के लोकेशन की जानकारी ले रहे थे. जैसे ही गाड़ी डहरलंगी मिशन के ढलान के पास पहुंची. उसमें से दो अपराधियों ने इशारा कर गाड़ी को रोकवाया. अपराधियों ने सबसे पहले गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया एवं भाग रहे व्यापारियों से मारपीट कर रुपये छीन लिये. एसपी ने कहा कि चालक शंकर रजवाड़ ने ही दुर्गापुर हाट में अन्य अपराधियों को शराब पीने के दौरान सवारी गाड़ी से मवेशी व्यापारियों की आने-जाने की जानकारी दी थी. इसी को लेकर सभी अपराधियों ने मिल कर योजना के तहत घटना को अंजाम दिया.मोबाइल लोकेशन से अपराधियों तक पहुंची पुलिसएसपी अजय लिंडा ने बताया कि व्यवसायियों से लूटे गये मोबाइल लोकेशन पर पुलिस नजर बनाये हुई थी. उन्होंने कहा कि अपराध कर्मियों द्वारा 12 दिसंबर को लूट के बाद 12 बजे तक मोबाइल ऑन था. जिसके बाद से सभी मोबाइल को ऑफ कर दिया गया था. गाड़ी चालक शंकर रजवाड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद सारे अपराध कर्मी की जानकारी मिली.धराये अधिकतर अपराधी हैं छात्रएसपी अजय लिंडा ने बताया कि अधिकतर अपराधी छात्र हैं. पकड़े गये रमेश तूरी चेन्नई में रह कर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता है. इसके अलावे चालक को छोड़ अधिकतर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें