???::?????? ???????? ???????? ??? ??? ??????? ? ???? ?? ?????????
ओके::राजकीय बुनियादी विद्यालय में लगी विज्ञान व गणित की प्रदर्शनी राजमहल 19 दिसंबर :फोटो है : 7. मंच पर उपस्थित शिक्षक व अन्य प्रतिनिधि, तालझारी प्रखंड क्षेत्र के राजकिय बुनीयादी विद्यालय में शनिवार को बालिकाओं के बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से नवचारी गतिविधि के तहत विज्ञान एवं गणित विषय की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमे मुख्य […]
ओके::राजकीय बुनियादी विद्यालय में लगी विज्ञान व गणित की प्रदर्शनी राजमहल 19 दिसंबर :फोटो है : 7. मंच पर उपस्थित शिक्षक व अन्य प्रतिनिधि, तालझारी प्रखंड क्षेत्र के राजकिय बुनीयादी विद्यालय में शनिवार को बालिकाओं के बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से नवचारी गतिविधि के तहत विज्ञान एवं गणित विषय की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमे मुख्य रूप से सीआरपी सवीता मुर्मू उपस्थित थे. विद्यालय के छात्राओं ने तीन ग्रुप में विभाजित होकर गणित व विज्ञान विषय की प्रदर्शनी लगायी. विद्यालय के शिक्षक बलराम दास ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के भीतर छिपी हुई कला लोगों के बीच आ पाती है. इस दौरान श्वेता कुमारी, गौरीशंकर, गीता देवी, विद्यालय की छात्रा पुजा कुमारी, रूपा कुमारी, संजल प्रवीन, पम्मी कुमारी, पुजा कुमारी, सोनी कुमारी, तहरीन मुस्कान सहित अन्य उपस्थित थे.