???::::: ?????? ??? ????????? ?? ???? ????? ??? ?? ??? ??? ?????

ओके::::: एमडीएम में अनियमितता को लेकर दूसरे दिन भी बंद रहा स्कूल19 दिसंबरफोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-तालाबंदी के दौरान ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बेगमगंज में एमडीएम में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी ताला बंद रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

ओके::::: एमडीएम में अनियमितता को लेकर दूसरे दिन भी बंद रहा स्कूल19 दिसंबरफोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-तालाबंदी के दौरान ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बेगमगंज में एमडीएम में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी ताला बंद रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव की मिलीभगत से एमडीएम में भारी अनियमितता बरती जा रही है. शनिवार को परियोजना कर्मी शमशुल कबीर व मझारूल हक मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से ताला खोलने का आग्रह किया. परंतु ग्रामीणों ने बीइइओ व बीडीओ की उपस्थिति में ही तालाबंदी समाप्त करने की बात कही. इस दौरान स्टोर रूम में भी ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. मौके पर माया देवी, सबिता देवी, सनातन मंडल, बिक्रम मंडल, गोपाल मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version