???::?????? ???????????? ?? ???? ????????? ???? ?? ???

ओके::एनएसएस कार्यकर्ताओं ने लिया चापाडांगा गांव को गोद 19 दिसंबरफोटो संख्या- 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गांव का सर्वे करते एनएसएस कार्यकर्ता -राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चापाडांगा गांव में शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण, बिजली सहित साफ-सफाई की जायेगीनगर प्रतिनिधि, पाकुड़राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट तीन के प्रोफेसर प्रसनजीत मुखर्जी के नेतृत्व में कुमार कालीदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

ओके::एनएसएस कार्यकर्ताओं ने लिया चापाडांगा गांव को गोद 19 दिसंबरफोटो संख्या- 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गांव का सर्वे करते एनएसएस कार्यकर्ता -राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चापाडांगा गांव में शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण, बिजली सहित साफ-सफाई की जायेगीनगर प्रतिनिधि, पाकुड़राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट तीन के प्रोफेसर प्रसनजीत मुखर्जी के नेतृत्व में कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के 50 छात्रों ने चापाडांगा गांव को गोद लिया है. श्री मुखर्जी ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चापाडांगा गांव में मूलभूत समस्या जैसे शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण, बिजली सहित साफ-सफाई के लिए गोद लिया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा गांव का सर्वे किया गया तथा नजरी नक्शा भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम फेज में सर्वे किया गया तथा दूसरे फेज में पूरे गांव की साफ-सफाई की जायेगी. इसके बाद गांव में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए वृक्ष भी लगाये जायेंगे. वहीं गांव के बच्चों के बीच खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पारितोषक वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version