????? ????? ?? 26 ????? ?? ???? ???? : ?????
लंबित कार्य को 26 जनवरी तक पूरा करें : डीएसई फोटो नंबर 19 एसबीजी 12 है कैप्सन : शनिवार को बैठक करते डीएसई व अन्यनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजलंबित असेनिक कार्यों को 26 जनवरी 2016 तक हर हाल में पूर्ण करें. यह बातें डीएसइ जयगोविंद सिंह ने शनिवार को सदर बीआरसी में आयोजित राजमहल अनुमंडल स्तरीय बैठक […]
लंबित कार्य को 26 जनवरी तक पूरा करें : डीएसई फोटो नंबर 19 एसबीजी 12 है कैप्सन : शनिवार को बैठक करते डीएसई व अन्यनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजलंबित असेनिक कार्यों को 26 जनवरी 2016 तक हर हाल में पूर्ण करें. यह बातें डीएसइ जयगोविंद सिंह ने शनिवार को सदर बीआरसी में आयोजित राजमहल अनुमंडल स्तरीय बैठक में कही. कहा : निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद भवन का फोटो जमा करे. बैठक में एडीपीओ देवेश कुमार सिंहा, परियोजना कर्मी चंदन कुमार, जेई विजय कुमार, अनिरूद्ध प्रसाद, अर्जुन प्रसाद सहित राजमहल, उधवा, बरहरवा, पतना व तालझारी प्रखंड के दर्जनों सचिव उपस्थित थे.