??? :: ???????? ???? ?? ????? ???? ?? ?? ????? ???????

ओके :: मारवाड़ी समाज ने मनाया दादी जी का विवाह महोत्सवमंगलपाठ पाठ कर पुरोहितों ने करायी विशेष पूजाभोग व भंडारा का भी हुआ आयोजनफोटो नंबर 19 एसबीजी 18 हैकैप्सन : शनिवार को भक्ति जागरण में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाएं. प्रतिनिधि, साहिबगंजपुरानी साहिबगंज स्थित श्रीरानी सती मंदिर प्रांगण में शनिवार को श्री दादी जी विवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

ओके :: मारवाड़ी समाज ने मनाया दादी जी का विवाह महोत्सवमंगलपाठ पाठ कर पुरोहितों ने करायी विशेष पूजाभोग व भंडारा का भी हुआ आयोजनफोटो नंबर 19 एसबीजी 18 हैकैप्सन : शनिवार को भक्ति जागरण में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाएं. प्रतिनिधि, साहिबगंजपुरानी साहिबगंज स्थित श्रीरानी सती मंदिर प्रांगण में शनिवार को श्री दादी जी विवाह महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा मंगलपाठ का आयोजन किया गया. इसमें विशेष पूजा-अर्चना व आरती की गयी. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पुरोहित ने पूजा करवायी. श्रीदादी जी का विवाह महोत्सव पर भोग व भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर नंदकिशोर दिवान, संजय कुमार दीवान, नवीन भगत, राजेश दिवान, रिंकू दिवान, आशीष खुडानिया, रूपा दिवान, जयश्री शर्मा, गुड्डी, खुडानिया, एकता खुडानिया, अंजु खुडानिया, पुजारी विशंभर कुमार शर्मा सहित सैकडों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version