???:::: ????? ??? ?? ????? ?? ???? ?? ??? ?? ??? : ??????
ओके:::: भागवत कथा के श्रवण से होता है पाप का नाश : वैष्णव फोटो नंबर 19 एसबीजी 22 हैकैप्सन : शनिवार को धनंजय वैष्णवसंवाददाता, साहिबगंज भागवत कथा के श्रवण से पाप का नाश होता है. ये बातें कथावाचक धनंजय वैष्णव ने शनिवार को महादेवगंज में आयोजित भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन कही. अवसर पर […]
ओके:::: भागवत कथा के श्रवण से होता है पाप का नाश : वैष्णव फोटो नंबर 19 एसबीजी 22 हैकैप्सन : शनिवार को धनंजय वैष्णवसंवाददाता, साहिबगंज भागवत कथा के श्रवण से पाप का नाश होता है. ये बातें कथावाचक धनंजय वैष्णव ने शनिवार को महादेवगंज में आयोजित भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन कही. अवसर पर भक्त महाभारत की कथा का श्रवण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक बार प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में श्रीमद्भागवत कथा जरूर श्रवण करें. इससे जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. मौके पर भजन मंडली में राज कुमार झा, पंकज श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, शंकर प्रसाद की टोली ने मन मोह लिया. अवसर पर सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.