??? :: ?? ????? ???????? ?????? ?? ??? ??????
ओके :: जल स्रोत स्वच्छता अभियान पर हुई गोष्ठी जल प्रदूषण रोकने व रणनीति बनाने पर दिया बल फोटो संख्या- 19 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन. मंचासीन संस्था के सदस्य.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ रेलवे मैदान में शनिवार को स्वयंसेवी संस्था चुनौती द्वारा जल स्रोत स्वच्छता अभियान 2015 पर गोष्ठी आयोजित हुयी. इसकी अध्यक्षता करते संस्था के संरक्षक […]
ओके :: जल स्रोत स्वच्छता अभियान पर हुई गोष्ठी जल प्रदूषण रोकने व रणनीति बनाने पर दिया बल फोटो संख्या- 19 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन. मंचासीन संस्था के सदस्य.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ रेलवे मैदान में शनिवार को स्वयंसेवी संस्था चुनौती द्वारा जल स्रोत स्वच्छता अभियान 2015 पर गोष्ठी आयोजित हुयी. इसकी अध्यक्षता करते संस्था के संरक्षक अनुग्रहित प्रसाद साहा ने कहा कि आनेवाले समय में जल प्रदूषण की समस्या मानव समाज के समक्ष एक विकराल रूप धारण करने वाली है. उन्होंने कहा कि शहरीकरण एवं औद्योगिक विकास के कारण जल स्रोत तेजी से प्रदूषित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है. जल को प्रदूषित होने से बचाएं. प्रदूषण को रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी से सहयोग अपील की गयी. मौके पर हिसाबी राय, मृत्युंजय घोष, प्रदीप जायसवाल, सुनील कुमार सिन्हा, गीता देवी, प्रीति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.