??? :: ??? ??? ?? ?????? ????? ???? ???? ?????? ???

ओके :: नये साल पर पिकनिक मनाने मोती झरना आयेंगे लोगफोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-मोती झरनाप्रतिनिधि, तालझारीजिला मुख्यालय से 12 किमी दूर पर स्थित मोती झरना में नये साल का जश्न मनाने लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. नये साल में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के लोग अभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:13 PM

ओके :: नये साल पर पिकनिक मनाने मोती झरना आयेंगे लोगफोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-मोती झरनाप्रतिनिधि, तालझारीजिला मुख्यालय से 12 किमी दूर पर स्थित मोती झरना में नये साल का जश्न मनाने लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. नये साल में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के लोग अभी से पिकनिक मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. नये साल के स्वागत की तैयारी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. स्कूली बच्चे तथा युवा अभी से तालझारी के पहाड़ियों में पिकनिक स्पॉट का चयन करने में जुट गये हैं. पिकनिक स्पॉटों पर भी व्यापक तैयारी की जा रही है. विदित हो कि मोती झरना में 25 दिसंबर से ही पिकनिक मनाने लोग जुट रहे हैं. यूं तो यहां सालों भर लोगों का आना-जाना रहता है. इसके अलावा रक्शी स्थान, चम्दी पहाड़, तालझारी के पहाड़ों के झरने के समीप हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिये हर वर्ष आते हैं.

Next Article

Exit mobile version