???::???????? ?? ??????? ?? ??? ?????????? ?? ?????? ???
ओके::दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा अमड़ापाड़ा का बीआरसी भवन -भवन की स्थिति जर्जर-कई जगह का गयी हैं दरारें 20 दिसंबरफोटो संख्या- 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-जर्जर भवन व दीवार में आई दरार प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड स्थित बीआरसी भवन की हालत काफी जर्जर हो गयी है. 10 वर्ष ही भवन की दीवारों में जगह-जगह […]
ओके::दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा अमड़ापाड़ा का बीआरसी भवन -भवन की स्थिति जर्जर-कई जगह का गयी हैं दरारें 20 दिसंबरफोटो संख्या- 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-जर्जर भवन व दीवार में आई दरार प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड स्थित बीआरसी भवन की हालत काफी जर्जर हो गयी है. 10 वर्ष ही भवन की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गयी हैं. जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. उपरोक्त बीआरसी भवन का निर्माण 2005 में शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया था. लेकिन संवेदक की लापरवाही व निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाले सामग्री उपयोग में लाने के कारण भवन की स्थिति काफी जर्जर है. हालत यह है कि बीआरसी कर्मी भवन के कमरे में बैठने से भी कतराते हैं. बीआरसी में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि भवन का कमरा काफी जर्जर है. कई जगह दरारें आ गयीं हैं. वर्षा के दिनों में छत से पानी टपकता है. क्या कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलेना मरांडी ने कहा कि बीआरसी भवन काफी जर्जर अवस्था में है. कमरा जर्जर होने के कारण कार्यालय के छत से पानी टपकता है. जिस कारण कार्यालय को स्टोर रूम में शिफ्ट किया गया है. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.