???????? ???????? ????? ??????????? ????? ?? ???? ??????

श्रीश्री मौनीबाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति की बैठक आयोजितहैडिंग ::: मंदिर निर्माण करने का लिया निर्णय फाेटों नं 20 एसबीजी 27,28 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते मंदिर प्रांगण में बुद्धिजीवीगण मंदिर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नॉर्थ कॉलोनी माल गोदाम के निकट स्थित मौनी बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को राम प्रवेश यादव की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:13 PM

श्रीश्री मौनीबाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति की बैठक आयोजितहैडिंग ::: मंदिर निर्माण करने का लिया निर्णय फाेटों नं 20 एसबीजी 27,28 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते मंदिर प्रांगण में बुद्धिजीवीगण मंदिर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नॉर्थ कॉलोनी माल गोदाम के निकट स्थित मौनी बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को राम प्रवेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान पुजारी तेज नारायण दास ने महान संत मौनी जी के आगमन एवं मंदिर निर्माण किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौनी बाबा का मंदिर जर्जर हो गया है. इसे बनाने की अवश्यकता है. इस दौरान स्थानीय लोगों व भक्तों ने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भरत दास, लाल बाबा, सचिन, मधुसूदन शास्त्री, मुकेश, सुरेश मिश्र, रामवरण सरदार, मदन कश्यप, बलराम यादव, ब्रह्मदेव यादव, शिवजी ठाकुर, गणेश यादव, गणेश सिंह, राजा, होरिल, घुटरू, विनोद यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version