???::: ????? ????? ??? ????? ?????? ?? ???? ????
ओके::: डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज जारीरविवार को एक भी मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा, अस्पताल प्रबंधन ने ली राहत की सांस20 दिसंबरफोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मरीज का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ के डेंगू वार्ड में पूर्व से भर्ती चार डेंगू मरीज का इलाज जारी है. […]
ओके::: डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज जारीरविवार को एक भी मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा, अस्पताल प्रबंधन ने ली राहत की सांस20 दिसंबरफोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मरीज का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ के डेंगू वार्ड में पूर्व से भर्ती चार डेंगू मरीज का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त अस्पताल के डेंगू वार्ड में रविवार को सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी बदेरूल बीबी, मनोहरा बीबी, इसमाइल शेख तथा अनारूल शेख भर्ती हैं. उपरोक्त डेंगू से पीड़ित मरीजों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. इधर रविवार को नये मरीज के नहीं पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पूरी तरह ठीक होने के पश्चात ही उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है.
