???… ????? ?? ?????

ओके… अपराध की खबरें वारंटी गिरफ्तार साहिबगंज: नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात चोरी के मामले के फरार वारंटी रसूलपुर दहला निवासी मो. छोटू पिता मो. कासिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके विरुद्ध आरपीएफ थाना में 12/09 मामला दर्ज था. यह जानकारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने दी. एक गिरफ्तार, एक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:13 PM

ओके… अपराध की खबरें वारंटी गिरफ्तार साहिबगंज: नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात चोरी के मामले के फरार वारंटी रसूलपुर दहला निवासी मो. छोटू पिता मो. कासिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके विरुद्ध आरपीएफ थाना में 12/09 मामला दर्ज था. यह जानकारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने दी. एक गिरफ्तार, एक ने किया सरेंडर साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही के निकट खुटहरी वर्ष 2010 में 7ईसी मामले को लेकर दर्ज कांड संख्या 24/10 में नामजद अभियुक्त कालाचंद मंडल की पत्नी गौरी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि इसी कांड के आरोपी मीना देवी पति जोगिन्दर मंडल ने कोर्ट में सरेडर कर दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने दी. 12 वाहन जांचसाहिबगंज: नगर थाना के सामने गांधी चौक पर सअनि रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को 12 दो पहिया वाहनों की जांच की गयी.