???::: ??? ??????? ?? ?? ??? ????-???? ????

ओके::: जिप अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू संवाददाता, पाकुड़ पंचायत चुनाव परिणाम आने के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर अभी से ही घमसान शुरू हो गया है. जीते हुए प्रत्याशियों के बीच जोड़-तोड़ की गणित जारी है. अध्यक्ष पद के रेस में शामिल संभावित उम्मीदवारों ने जहां उक्त कुर्सी पर अपना कब्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

ओके::: जिप अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू संवाददाता, पाकुड़ पंचायत चुनाव परिणाम आने के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर अभी से ही घमसान शुरू हो गया है. जीते हुए प्रत्याशियों के बीच जोड़-तोड़ की गणित जारी है. अध्यक्ष पद के रेस में शामिल संभावित उम्मीदवारों ने जहां उक्त कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, झामुमो विधायक डॉ अनिल मुर्मू, प्रो स्टीफन मरांडी भी अपने खेमे से अध्यक्ष पद बनाये जाने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी अपने समर्थकों से अध्यक्ष पद को लेकर पूरी गणित की जानकारी जुटाने में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस खेमे से चार जिला परिषद सदस्य, झामुमो खेमे से 6 व बीजेपी खेमे से 4 व सीपीआइएम खेमे से 1 तथा बाकी दो अन्य स्वतंत्र हैं. दो उम्मीदवार हैं रेस मेंवर्तमान समीकरण को देखें तो देवीलाल मुर्मू व बाबुधन मुर्मू रेस में हैं. वहीं दोनों के समर्थक एक-दूसरे को जीताने को लेकर आंकड़ों की खेल में उलझे हैं. वर्तमान समीकरण पर यदि गौर करें तो झामुमो खेमा ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है.

Next Article

Exit mobile version