???:::: ??????? ? ???? ????????? ??? ?????? ?? ???????? ?? ???????
ओके:::: विज्ञान व गणित प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत की कलाकृति डीएसइ, एपीओ व अकाउंटेंट ने किया कलाकृति का निरीक्षण फोटो नंबर 22 एसबीजी 2,3,4 हैकैप्सन : मंगलवार को पंचगढ़ स्थित स्कूल में लगा प्रदर्शनीबच्चे प्रदर्शनी प्रस्तुत करते हुयेलगा पुलिस लाइन मैदान में गणित प्रदर्शनीसंवाददाता, साहिबगंज शहर के बड़ा पंचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में […]
ओके:::: विज्ञान व गणित प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत की कलाकृति डीएसइ, एपीओ व अकाउंटेंट ने किया कलाकृति का निरीक्षण फोटो नंबर 22 एसबीजी 2,3,4 हैकैप्सन : मंगलवार को पंचगढ़ स्थित स्कूल में लगा प्रदर्शनीबच्चे प्रदर्शनी प्रस्तुत करते हुयेलगा पुलिस लाइन मैदान में गणित प्रदर्शनीसंवाददाता, साहिबगंज शहर के बड़ा पंचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका निरीक्षण डीएसइ जयगोविंद सिंह, एपीओ राजेश सिन्हा, एकाउंटेंट पार्थो घोष ने किया. ग्रुप एक में चुंबकत्व विषय पर वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों में कृति कुमारी, रिंकी कुमारी, मनीषा मुर्मू वहीं ग्रुप दो में पुष्प के अंग विषय पर छात्रा रानी कुमारी, श्वेता कुमारी, गोरेटी किस्कू व ग्रुप थ्री में धातु एवं अधातु विषय पर छात्रा रूपाली कुमारी, कलावती कुमारी, एम हांसदा ने अपनी कलाकृति प्रस्तुत की. इसके अलावे ग्रुप 4 में विषय विद्युत धारा परिपथ में छात्रा अकांक्षा कुमारी, बेबी कुमारी, रूपा कुमारी वहीं ग्रुप 5 में प्रकाश का सीधी रेखा में गमन, दहन एवं दहन की परिस्थिति में छात्रा नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, मुस्कान कुमारी ने अपनी प्रतिभा दिखायी. जबकि ग्रुप छह में गणितीय संरचना विषय में सोनाधनी हांसदा, अंजु कुमारी, मुस्कान कुमारी ने अपने कलाकृति को प्रस्तुत की. अवसर पर प्रधानाध्यापक कालू यादव, सीआरपी फैसल अफरोज, शिक्षक प्रमोद कुमार, सुनील ठाकुर, रंजु भारती, पूनम कुमारी उपस्थित थे.