???:::: ??? ??????? ????? ??? ???? ?? ??? ????????? ?? ????????? ?? ???? ?????

ओके:::: पुल निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोधरात्रि में हो रहा ढलाई का कामनिर्धारित मानक के अनुरूप सीमेंट व बालू का नहीं हो रहा प्रयोगफोटो संख्या-13- निर्माणाकार्य का विरोध करते पंसस पतिकैप्सन- प्रतिनिधि, बरहरवा पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के पलासबोना गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से निर्माणाधीन पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:11 PM

ओके:::: पुल निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोधरात्रि में हो रहा ढलाई का कामनिर्धारित मानक के अनुरूप सीमेंट व बालू का नहीं हो रहा प्रयोगफोटो संख्या-13- निर्माणाकार्य का विरोध करते पंसस पतिकैप्सन- प्रतिनिधि, बरहरवा पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के पलासबोना गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से निर्माणाधीन पुल में कम मात्रा में सीमेंट व डीपीआर के मुताबिक रॉड नहीं देने तथा रात्रि में ढलाई करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. पलासबोना पंचायत समिति सदस्य के पति जाकीर शेख का कहना है कि संवेदक व विभाग की मिलीभगत से रात्रि में ढलाई का काम किया जाता है. ढलाई के लिए मिलर से लाये जा रहे कंक्रिट मसाला में सीमेंट की मात्रा कम रहती है. वहीं घटिया बालू का उपयोग भी किया जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए. कहते हैं अभिंयतापीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभिंयता विजय कुमार ने बताया कि वे योजना स्थल पर खुद मौजूद रहकर कार्य करवा रहे हैं. कार्य में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ ग्रामीणों की शिकायत मिली है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version