?????? ?? ????? ???????? ????? ?? ?????? ?????? ????? : ??????
मनरेगा का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार मुहैया कराना : लोकपाल 22 दिसंबरफोटो संख्या- 26 व 27 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कार्यशाला का उद्घाटन करते पदाधिकारी व उपस्थित कर्मी. प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु योजना बनाओ अभियान आइपीपीटू का एक दिवसीय प्रखंड […]
मनरेगा का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार मुहैया कराना : लोकपाल 22 दिसंबरफोटो संख्या- 26 व 27 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कार्यशाला का उद्घाटन करते पदाधिकारी व उपस्थित कर्मी. प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु योजना बनाओ अभियान आइपीपीटू का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री आहड़ी ने बताया कि मनरेगा का उदे्श्य रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2005 में संससद के पटल पर कानून बना कर मनरेगा एक्ट को लागू किया ताकि सुदूर ग्रामीण खेत्र के लोगों को रोजगार मिले. बीपीओ सीताराम मुर्मू, जेएसएलपीएस के बीपीएम अंकित द्विवेदी, डीएम पप्पू कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उदे्श्य है गांव के अति गरीब परिवार को सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ कर ग्रामीण आजीविका को सुधारना. खास कर शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल सहित मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योजना का चयन किया जाता है. कार्यशाला में रोजगार सेवक, झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के एक्टिव वुमेन को ओरियेंटेशन दिया गया. ताकि वे योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर सके. निर्देश दिया गया कि मनरेगा योजना को बिचौलियों से बचाना होगा. तभी सीधे तौर पर मजदूरों को लाभ मिलेगा. कार्यशाला में मनरेगा लेखा सहायक नीरज कुमार, आशा के काजल कुमार हांसदा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.