???? ???????? ??? ??? ??????? ?? ??????? ?? ????? ????? ????

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों ने कराया मामला दर्ज घटना में घायल तीन लोग इलाज के लिए हुए रेफर………..संवाददाता, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपहाड़ी-पाकुड़ मुख्य पथ पर बहिरग्राम मजदूर यूनियन कार्यालय के समीप आमने-सामने हुए दो मोटरसाईिकल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:11 PM

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों ने कराया मामला दर्ज घटना में घायल तीन लोग इलाज के लिए हुए रेफर………..संवाददाता, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपहाड़ी-पाकुड़ मुख्य पथ पर बहिरग्राम मजदूर यूनियन कार्यालय के समीप आमने-सामने हुए दो मोटरसाईिकल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मृतक दिलवर शेख की पत्नी ममेरा बीबी ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 497/15 के तहत कराये गये दर्ज मामले में कहा है कि उनका पति दिलवर शेख मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी स्थित खदान में डंफर चलाने का काम करता है. सोमवार की देर शाम खदान में काम कर वापस वह अपना घर डिस्कवर मोटरसाईिकल जेएच 16 ए 1615 से आ रहा था. वहीं दूसरी ओर से अपाची संख्या जेएच 16 बी 3375 से आ रहे सब्दुल शेख व बहरूल शेख के लापरवाही के कारण सीधे उनके मोटरसाईिकल से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर उपरोक्त घटना में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर अंजना निवासी प्रभाष राजवंशी 35, मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नगरनबी पंचायत के रहमतपुर बगान निवासी सब्दुल शेख 25 वर्ष व बहरूल शेख 30 वर्ष को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में सोमवार की देर रात्रि प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया.इधर पुलिस ने घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाईिकल को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version